उत्तरी फिलीपींस के कागायन प्रांत में शुक्रवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी ऐंड सिस्मोलॉजी के मुताबिक करीब 02.40 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई।
भूकंप का केंद्र दलुपिरी द्वीप से करीब 27 किलोमीटर दक्षिण पूर्व और जमीन की सतह से 27 किलोमीटर की गहराई पर रहा। लुजोन द्वीप में स्थित अपायाओ और इलोकोस सुर सहित आसपास के प्रांतों में भी भूकंप के झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गये। भूकंप से कागायन प्रांत में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इससे पहले 3 जून (शुक्रवार) को दक्षिणी फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र कागवेट शहर से लगभग 31 किलोमीटर पूर्वोत्तर में घरती की सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके मध्य फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप और लेयते प्रांत के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए थे। आशा खबर / शिखा यादव