Search
Close this search box.

जेहाद की मध्य युगीन अवधारणाओं पर लगे विराम: आलोक कुमार

Share:

आलोक कुमार

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की नृशंस हत्या और देश में बढ़ती सांप्रदायिक कट्टरता के विरोध में उत्तर प्रदेश के बरेली में बजरंग दल की महानगर इकाई ने गुरुवार को प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जेहाद की मध्ययुगीन अवधारणाएं धार्मिक उन्माद को बढ़ा रही हैं। ये विश्व शांति एवं मानवता के लिए गंभीर चुनौती हैं, जिनका मुकाबला सम्पूर्ण विश्व के सभ्य समाज को करना होगा, चाहे उसकी कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। आलोक कुमार ने कन्हैया लाल के हत्यारों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई तथा 6 माह में फांसी के द्वारा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग भी की।

बरेली के लल्ला मार्केट स्थित श्री कृष्ण लीला स्थल पर हुए इस प्रदर्शन में विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक उन्माद का ही परिणाम है। इस्लाम का एक वर्ग जेहाद को जिस प्रकार समझता है, वह बेहद खतरनाक है। उसे लगता है कि गैर इस्लामिक लोगों पर हमला, हत्या एवं उनका माल लूटना उचित है। इसी अवधारणा के कारण विश्व के अनेक भागों में हिंसा और अशांति फैली हुई है।

विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा कि कुछ इस्लामिक संस्थाओं ने उदयपुर की घटना की निंदा तो की किंतु जब तक जेहाद के संबंध में ये अवधारणाएं फैलाई जाती रहेंगी तब तक ना तो विश्व में शांति रहेगी और ना ही सांप्रदायिक सद्भाव। सरकारें तो इनको कानून-व्यवस्था का मामला मान कर निपटेंगी हीं किन्तु यह तो एक वैचारिक युद्ध है जिसे विश्वभर के उस सम्पूर्ण सभ्य समाज को लड़ना है जो कि मानवीय मूल्यों, मानवाधिकारों, मानवीय गरिमा तथा महिलाओं की प्रतिष्ठा में विश्वास रखता है। उन्हें अपनी आवाज उठानी होगी। इस आवाज को उठाने में जो खतरे हैं, उन्हें झेलना होगा, उसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी।

आलोक कुमार ने मुस्लिम समाज का भी आह्वान करते हुए कहा कि वह वर्तमान समय के प्रवाह को समझकर अपनी विचारधारा को दुरुस्त करे। उन्हें इस बात की भी सावधानी बरतनी पड़ेगी कि मदरसे तथा अन्य संस्थाएं आतंकवाद की नर्सरी के रूप में प्रयोग में ना आएं। उन्होंने यह भी कहा कि विहिप और बजरंग दल निर्भयता पूर्वक समाज की सुरक्षा एवं इस प्रकार के आघातों का सामना करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर बने रहेंगे।

प्रदर्शनकारियों में विहिप महा नगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, कार्याध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी, बजरंगदल के महानगर संयोजक नीरज चौरसिया, सह संयोजक, नितिन शर्मा एवं केवलानंद गौड़ सहित अनेक पदाधिकारी और हिन्दू जनमानस शामिल था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news