एकनाथ शिंदे मुंबई पहुचते ही उन्होंने कहा है कि जो भी फैसला होगा, वह राज्य के विकास के लिए होगा। हमने किसी की पीठ में छुरा घोंपा नहीं है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं।
आज दोपहर तीन बजे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी से मिलेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता और शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में शिवसेना के दो गुट भले ही हों लेकिन शिवसेना एक ही है। उन्होंने कहा कि आज भी विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ही हैं। इस बीच, एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंच चुके हैं और उन्होंने भाजपा नेता फडणवीस से मुलाकात की है।
केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं। हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं। हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है।