मौसम में बदलाव के साथ ही क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ व घटिया किस्म की कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही की है। फूड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पूनिया ने बुधवार को शहर में अनेक बाजारों में जाकर खाद्य सामग्री की जांच की और उनके सेम्पल लिए। फूड इंस्पेक्टर की इस कार्यवाही से दुकानदारों में भी हडकंप मच गया।
फूड इंस्पेक्टर की टीम ने जवाहर चौक स्थित शहर की प्रमुख मिठाई की दुकान थाराराम स्वीट्स पर छापेमारी की और वहां से अनेक मिठाईयों व मसालों के सेम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा। उन्होंने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मिठाई पैकिंग के दौरान हाथों पर ग्लब्स व सिर पर टोपी डालने की भी हिदायत दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति यहां से खरीदे गए समोसे में भी माचिस की तीली निकालते दिख रहा है। फूड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह पूनियां ने कहा कि मौसम में बदलाव हो रहा है वहीं मॉस्चर भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे मौसम में मिठाईयों, कोल्ड ड्रिंक्स, नमकीन, फास्ट फूड में मिलावट की भी शिकायतें लगातार बढ़ रही है। ऐसे खाद्य पदार्थ व्यक्ति के स्वास्थय के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में आज उन्होंने जवाहर चौक के अलावा, शिव चौक, थाना रोड, रतिया चुंगी, बीघड़ रोड व माजरा रोड पर कई स्थानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि लोग सही खाएं, सही पीये और सेहतमंद रहे। मिलावटखोरों के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आशा खबर /शिखा यादव