Search
Close this search box.

काजू पिस्ता रोल बनाने की इंस्टेंट रेसिपी

Share:

Benefits of Kaju (Cashew) in Hindi- काजू के फायदे, गुण व नुकसान | 1mg

 

कई बार मन कुछ मीठा खाने का करने लगता है। ऐसे में अगर होममेड मिठाई मिल जाए, तो बात ही कुछ और होती है। आज हम आपको बता रहे हैं, काजू पिस्ता रोल बनाने की रेसिपी। इस मिठाई की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं काजू पिस्ता रोल रेसिपी-

Kaju Pista Roll Recipe: किसी भी खास मौके को सेलिब्रेट करें मिठास से भरे  काजू पिस्ता रोल के साथ, नोट करें झटपट रेसिपी-Celebrate any special occasion  with sweetened Cashew Pista ...
काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए सामग्री-
750 ग्राम काजू
300 ग्राम पिस्ता
800 ग्राम शुगर क्यूब्स
5 ग्राम इलायची पाउडर
गार्निशिंग के लिए सिल्वर लीफ

Do Cashew Nuts Cause Weight Gain? know the truth-क्या काजू खाने से बढ़ जाता  है वजन? जानिये सच्चाई | Jansatta

काजू पिस्ता रोल बनाने की विधि : 
यह रेसिपी बहुत आसान है। काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए सबसे पहले काजू को भिगोकर अलग रख दें और पिस्ते को से छिलका उतार दें। अब दोनों को अलग अलग पीस कर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद 650 ग्राम चीनी काजू और 150 ग्राम चीनी पिस्ता मिश्रण में मिलाएं। अब दोनों मिश्रण को अलग-अलग तब तक पकाएं, जब तक चीनी घुल न जाएं। अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। इसे कड़ाही में से निकाल लें, काजू और पिस्ता की एक शीट बना लें और इसे बीच से रोल करके सिल्वर लीफ से गार्निश करके सर्व करें।

Pista Ke Fayde - पिस्ता खाने के फायदे व नुकसान | Pista Benefits in Hindi
कुकिंग टिप्स
काजू पिस्ता रोल को बनाने के लिए इसे ज्यादा गीला न करें।
आप चाहें, तो इलायची पाउडर की जगह रोज फ्लेवर भी इसमें डाल सकते हैं।
आप चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news