Search
Close this search box.

गर्मी में हल्का खाने का हो मन तो झटपट बनाएं सादा दाल पुलाव

Share:

Kitchen Tips Dal Chawal Pulao Recipe Easy Recipe Try Easy Recipe Of Pulao  Recipe At Home | Kitchen Tips: लंच में खाना है कुछ हल्का और टेस्टी, फटाफट  बनाएं सादा दाल पुलाव

 

गर्मी के मौसम में तेल-मसालेदार खाना बनाने और खाने दोनों में ही दिक्कत हो सकती है। ऐसे में कुछ बेहतर होगा कुछ हल्का खाया जाए। ऐसे में दलिया या खिचड़ी जैसे ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं दाल और चावल से बना कुछ अलग खाना चाहते हैं तो  दाल का पुलाव बना सकते हैं। इसे कुछ लोग अरहर की दाल की खिचड़ी भी बोलते हैं। हालांकि यह नॉर्मल खिचड़ी से सूखी होती है और ग्रेन्स ज्यादा घुटते नहीं। इसके लिए आपको कोई खास इन्ग्रीडिएंट्स की जरूरत नहीं। सिर्फ बेसिक चीजों की ही जरूरत पड़ती है। यहां सीख लें इसे बनाने का तरीका।

punjabi pulaw recipe Archives - Sarita Magazine

बनाने के लिए सामान

दाल पुलाव बनाने के लिए आपको चाहिए अरहर की दाल, पुलाव वाला चावल, घी, हींग, जीरा, नमक और खड़ी लाल मिर्च।

Hindi Rashoi: VEGETABLE PULAO BANAYE

बनाने की विधि

सबसे पहले दाल-चावल को अच्छी तरह धोकर भिगा दें। करीब आधे घंटे भिगोने के बाद कुकर में देसी घी डालें। घी गरम होने पर इसमें जीरा, हींग और लाल मिर्च तोड़कर डाल लें। इसके बाद दाल-चावल डालकर नमक डाल दें। इस पुलाव में हल्दी डालने की जरूरत भी नहीं। बस पानी डालकर गैस बंद कर दें। अब 2-3 सीटी के बाद गैस बंद कर दें। या अपने कुकर के हिसाब से सीटी लगा लें। ध्यान रखें कि आपने दाल-चावल पहले से भिगाया है और इन्हें ज्यादा गलाना नहीं है। इस पुलाव को सर्व करते वक्त इसमें ऊपर से ज्यादा सा घी डालें और इसे दही, चटनी और सलाद के साथ खाएं।

 

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news