कुख्यात गोतस्कर गिरोह के सरगना मुजफ्फर के बाद अब पुलिस उसके भाइयों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस ने उनकी 10 करोड़ रुपये मूल्य की पांच संपत्तियां चिह्नित की हैं। यह सभी मकान हैं जो बेगम बाजार बम्हरौली में स्थित हैं। इन मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।
मूल रूप से नवाबगंज का रहने वाला मुजफ्फर हिस्ट्रीशीटर और गोस्कर गिरोह का सरगना है। उसने पिछले साल जेल में रहकर कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था। उसके खिलाफ अक्तूबर 2021 में धूमनगंज थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। जिसमें उसके साथ ही 13 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया। इनमें से नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
साथ ही पुलिस अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में जुटी है। इसी के तहत कुछ महीनों पहले मुजफ्फर की करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की गई थी। पुरामुफ्ती एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि उसके भाइयों की आय का कोई स्रोत नहीं है।
लेकिन उनके नाम बेगम बाजार में पांच आलीशान मकान हैं। इन मकानों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। अनुमति मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो