शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दौर जारी है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 424.03 अंक यानी 0.80 फीसदी टूटकर 52,753.42 पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100.95 अंक यानी 0.64 फीसदी फिसलकर 15,749.25 कारोबार कर रहा है।
दरअसल कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में भारी बिकवाली जारी है। इससे पहले सेंसेक्स 506.55 अंक यानी 0.95 फीसदी लुढ़ककर 52670.90 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने 146 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 15704.20 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल बाजार में शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी बिकवाली जारी है। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 950 अंक गिरकर बंद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 16.17 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 53,177.45 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 18.15 अंक यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 15,850.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा