Search
Close this search box.

उद्धव सरकार के लिए अग्नि परीक्षा की घड़ी, कल विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत

Share:

- Maharashtra Politics Crisis Live Eknath Shinde Visit Kamakhya Temple Shinde MLA Group May Leave For Mumbai Today  Maharashtra Crisis Live

महाराष्ट्र का सियासी घमासान निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है। एक तरफ भाजपा ने यहां सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है तो दूसरी तरफ शिंदे गुट के विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। वहीं कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट मामले में शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है।

राज्यपाल ने बुलाया विशेष सत्र

सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान फ्लोर टेस्ट भी कराया जाएगा, जिसमें उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करना होगा। इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक कल सुबह मुंबई पहुंच रहे हैं। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया वह कल मुंबई जाएंगे और वहां फ्लोर टेस्ट प्रक्रिया में शामिल होंगे।

आज मुंबई पहुंच सकते हैं शिंदे

एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ असम के कामाख्या मंदिर पहुंचे हैं। अटकले हैं कि वह अन्य विधायकों के साथ आज दोपहर गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं।

उद्धव सरकार के लिए अग्नि परीक्षा की घड़ी, कल विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत

महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को चिट्टी लिखी है तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे व शिवसेना के बागी विधायक भी गुवाहाटी के होटल से निकल चुके हैं।
.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news