दिल्ली हाई कोर्ट को आज नए चीफ जस्टिस मिले। नए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजभवन में शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 19 जून को सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाई कोर्ट से ट्रांसफर कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 मई को जस्टिस शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की थी।
जस्टिस शर्मा तेलंगाना हाई कोर्ट से पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज थे। वे 18 जनवरी, 2008 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज बने थे। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के बाद जस्टिस शर्मा को 31 अगस्त, 2021 को कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। 11 अक्टूबर, 2021 को जस्टिस शर्मा को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।