नगांव जिला के कोलियाबार के बागरी इलाके में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का नाम सचिन बरदलै (18), लूहित दास (23), ऋषभ दास (19), राहुल सेनापति है। इनमें तीन जोरहाट और एक माजुली का रहने वाला था। ये सभी विद्यार्थी थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे के बागरी पुलिस चौकी के कंचनजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर गुवाहाटी से जोरहाट रही एक होंडा एक्सेंट कार (एएस-03एई-8003) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गयी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने दो लोगों को बाहर निकाला। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जबकि दूसरे की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य तीन युवकों को बाहर निकाला। इनमें घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया जबकि चार युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल
