Search
Close this search box.

आम खाने के शौकीन हैं तो आज बनाएं मैंगो चिया पुडिंग, ये है हेल्दी और टेस्टी रेसिपी

Share:

आम खाने के शौकीन हैं तो आपको बेहद पसंद आएगी 'मैंगो चिया पुडिंग', जानें  रेसिपी

 

गर्मियां शुरू होते ही आम का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी आम खाने के शौकीन हैं और अपनी हर मील में आम को शामिल करना नहीं भूलते हैं तो खास आम से बनी डेजर्ट रेसिपी आपके लिए है। अगर आप मैंगो लवर्स की लिस्ट में शुमार हैं तो यकीनन आपको आम से बनी हर डिश पसंद आती होगी। आम से काफी सारी चीजें तैयार होती हैं, जिनका अपना एक अलग टेस्ट होता है। यहां हम बता रहे हैं मैंगो चिया पुडिंग की रेसिपी-

Mango Fruit PNG, Mango Clipart Free Download - Free Transparent PNG Logos

मैंगो चिया पुडिंग सामग्री

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

नारियल का दूध
आम के टुकड़े
चिया सीड्स
बादाम (भीगे हुए)

कैसे बनाएं 

इसे बनान के लिए एक जार में नारियल का दूध और चिया सीड्स को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को पांच मिनट के लिए रखें। इस कवर करें और फिर इसे फ्रिज में कम से कम 30 मिनट के लिए इसे रखें। चाहें तो इसे रात भर के लिए फ्रिज में छोड़ सकते हैं। जब तक ये चिया सीड्स और दूध सेट हो रहा है, तब तक आम को छील कर उसके टुकड़े करें। कुछ आम के टुकड़ों की प्यूरी भी बना सकते हैं।

Ripe Mango Products - Google Play पर ऐप्लिकेशन

अब छोटे-छोटे ग्लास लें (जिसमें आपको पुडिंग सर्व करनी है।) फिर इसमें एक से दो चम्मच चिया सीड्स और दूध के मिश्रण को डालें। फिर फिर इसमें अगली लेयर मैंगो प्यूरी की डालें। इसे रिपीट करें और एंड में चिया सीड्स की लेयर के बाद आम के कुछ टुकड़े रखें और फिर इसे बादाम के टुकड़ों से गार्निश करें और सर्व करें।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news