पूछताछ के लिए ईडी के मुंबई कार्यालय में मंगलवार को पेश होने का निर्देश
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को भूमि घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा। उनको मंगलवार (28 जून) को ईडी के मुंबई आफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। ईडी इस मामले में संजय राऊत से पहले भी पूछताछ कर चुकी है और दादर स्थित उनका घर जब्त कर चुकी है। ईडी के नोटिस पर राऊत ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और अगर मिलेगा भी तो वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मंगलवार को ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे, वकील के जरिए पत्र भेजकर समय की मांग करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक राऊत से अलीबाग में जमीन खरीद मामले में हुए घोटाले के बारे ईडी को पूछताछ करना है। इस बारे राऊत कह चुके हैं कि यह जमीन उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से तकरीबन 20 साल पहले खरीदी है। इसी मामले में ईडी मंगलवार को राऊत से फिर से मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई में गोरेगांव स्थित पत्राचाल घोटाले में ईडी ने संजय राऊत और उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में आरोपित के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया गया था। संजय राऊत ने कहा था कि यह पैसा उन्होंने दादर स्थित घर खरीदने के लिए कर्ज के रूप में लिया था, जिसे बाद में लौटा दिया था। हालांकि इसके बाद ईडी ने दादर स्थित संजय राऊत का घर जब्त कर लिया था।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल