Search
Close this search box.

पांच से निरस्त रहेंगी झांसी रूट की 20 ट्रेनें

Share:

वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच डबलिंग कार्य होना है, जिसकी वजह से पांच जुलाई से कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई
19306 कामाख्या-अंबेडकरनगर 3 व 10 जुलाई
19305 डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 30 जून व 7 जुलाई
01052 मऊ-एलटीटी स्पेशल 2 जुलाई
01051 एलटीटी-मऊ स्पेशल 30 जून
12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 व 13 जुलाई
12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई
11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 13 व 14 जुलाई
15205 चित्रकूट-एक्सप्रेस 12 से 14 जुलाई तक
15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13 से 15 जुलाई
12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ 11 व 14 जुलाई
12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ 12 व 15 जुलाई
.15101 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई
15202 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस 7 व 14 जुलाई
11107 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई
11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 7 व 14 जुलाई
11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी 13 व 14 जुलाई
02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 1 व 8 जुलाई
02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 3 व 10 जुलाई
कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक से 14 जुलाई तक इस रूट से चलाई जाएगी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 जून से 13 जुलाई तक, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से 13 जुलाई तक, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दो व 9 जुलाई, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस एक से 14 जुलाई तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 6 व 13 जुलाई को, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून व छह जुलाई, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दो व नौ जुलाई, चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस नौ व 12 जुलाई को, 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 जून व 7 जुलाई, 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस दो व नौ जुलाई, 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस एक से 10 जुलाई, लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस 11 व 14 जुलाई को, 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस दो से 13 जुलाई, गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस छह व 13 जुलाई, बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस चार व 11 जुलाई, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस चार व 11 जुलाई, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई तक बदले रूट से चलेगी।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news