प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 27 जून से होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा राजधानी के 15 केंद्रों पर ऑनलाइन होगी।
30 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षा तीन पाली में होगी। प्रदेश में यह प्रवेश परीक्षा 47 जिलों के 122 केंद्रों पर होगी।
27 और 28 जून को ग्रुप-ए के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक और शाम चार बजे से 6:30 बजे तक परीक्षा होगी।
29 को ग्रुप ई1 व ई2 के लिए तीन पाली में और 30 जून को ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच व आई के लिए दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक, ग्रुप के1 से के8 तक व ग्रुप ए, ग्रुप ई1 के छूटे छात्रों की परीक्षा शाम चार बजे से 6:30 बजे तक होगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी राम रतन ने बताया कि परीक्षा से पहले आधा घंटा विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया को समझाया जाएगा।
छात्रों को अभ्यास के तौर पर लॉगइन करने का अवसर दिया जाएगा। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तहत एक-एक अंक काटे जाएंगे।
विकल्प न भरने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन मुहैया करा दिए गए हैं। इस पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।