चेहरे पर बर्फ का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नई जान मिल जाती है। मेकअप प्राइमर से लेकर चिकबोंस को आकार देने के लिए बर्फ का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। जिसे सेलिब्रेटीज अपने चेहरे पर करना पसंद करते हैं। अगर आप भी चेहरे की डलनेस और त्वचा के थकान को दूर करना चाहते हैं। बर्फ का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर अगर रेडनेस और एक्ने वगैरह परेशान कर रहे हैं। या फिर गर्मी की वजह से इंफ्लेमेशन हो रही है तो आइस क्यूब काफी मदद करती है। चेहरे पर बर्फ के टुकड़े को रगड़ने पर काफी आराम मिलता है। वहीं आप चाहें तो इसमे कॉफी, ग्रीन टी या फिर दूध को मिलाकर जमा लें। इसे चेहरे पर लगाने से बड़े पोर्स छोटे होते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में चमक आती है।
चेहरे पर अगर एक्ने और मुंहासे परेशान कर रहे हैं तो एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में जमाकर रख लें। इससे चेहरे की मसाज करने से ना केवल त्वचा रिफ्रेश होती है। बल्कि एक्ने में भी आराम मिलता है। एलोवेरा जेल की बनी आइस क्यूब चेहरे की थकावट को दूर करने का काम करती है।
वहीं आइस क्यूब को चिक बोंस पर मसाज करने से ये कॉन्टूयूरिंग का काम करता है। वहीं किसी बाउल में बर्फ और ठंडे पानी को भरकर उसमे 15 सेकंड तक चेहरे को डुबोएं। फिर इसी प्रक्रिया को तीन से चार बार रीपिट करें। इससे चेहरे की सूजन और पफीनेस दूर होती है।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा