Search
Close this search box.

चेहरे पर लगाने से होते हैं कई सारे फायदे

Share:

ice therapy for beautiful skin - चेहरे पर बर्फ लगाने के इन 5 फायदों से  अनजान होंगे आप - Navbharat Times

चेहरे पर बर्फ का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नई जान मिल जाती है। मेकअप प्राइमर से लेकर चिकबोंस को आकार देने के लिए बर्फ का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। जिसे सेलिब्रेटीज अपने चेहरे पर करना पसंद करते हैं। अगर आप भी चेहरे की डलनेस और त्वचा के थकान को दूर करना चाहते हैं। बर्फ का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

ice

चेहरे पर अगर रेडनेस और एक्ने वगैरह परेशान कर रहे हैं। या फिर गर्मी की वजह से इंफ्लेमेशन हो रही है तो आइस क्यूब काफी मदद करती है। चेहरे पर बर्फ के टुकड़े को रगड़ने पर काफी आराम मिलता है। वहीं आप चाहें तो इसमे कॉफी, ग्रीन टी या फिर दूध को मिलाकर जमा लें। इसे चेहरे पर लगाने से बड़े पोर्स छोटे होते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा में चमक आती है।

बर्फ

त्वचा को यंग एंड रेडिएंट दिखाने के लिए सीरम लगाने के बाद बर्फ के टुकड़े से मसाज करने से त्वचा में सीरम अंदरूनी सतह तक पहुंचता है। जिससे उसका फायदा और भी ज्यादा नजर आता है। किसी पतले कपड़े में बर्फ को लपेट कर चेहरे पर मसाज करनी चाहिए।

ice cubes

चेहरे पर अगर एक्ने और मुंहासे परेशान कर रहे हैं तो एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में जमाकर रख लें। इससे चेहरे की मसाज करने से ना केवल त्वचा रिफ्रेश होती है। बल्कि एक्ने में भी आराम मिलता है। एलोवेरा जेल की बनी आइस क्यूब चेहरे की थकावट को दूर करने का काम करती है।

ice cubes

वहीं आइस क्यूब को चिक बोंस पर मसाज करने से ये कॉन्टूयूरिंग का काम करता है। वहीं किसी बाउल में बर्फ और ठंडे पानी को भरकर उसमे 15 सेकंड तक चेहरे को डुबोएं। फिर इसी प्रक्रिया को तीन से चार बार रीपिट करें। इससे चेहरे की सूजन और पफीनेस दूर होती है।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news