कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर डीएचएफएल कंपनी से 28 करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में लेने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि डीएचएफएल एक ऐसी कंपनी है जिसने देश का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड किया है। इस कंपनी ने यूनियन बैंक सहित 17 बैंकों से लगभग 42 हजार करोड़ का ऋण लिया था। जिसमें से यह कंपनी 34 हजार करोड़ रुपये डकार गई और अचानक डीएसएफएल वर्ष 2019 से डीफॉल्ट होने लगी। जिसके बाद वर्ष 2019 में ही डीएचएफएल पर स्पेशल ऑडिट शुरु हुई। इस ऑडिट में कई तरह के घोटाले सामने आए। लेकिन यह घोटाला मुद्दा नहीं बनने पाया।
श्रीनेत ने कहा कि ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि भाजपा को समय-समय पर डीएचएफएल से पैसे मिलते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि डीएचएफएल से उनके क्या संबंध हैं। श्रीनेत ने कहा कि जिस कंपनी के संचालकों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए थी उनसे भाजपा बीते 6-7 वर्षों में 28 करोड़ का डोनेशल ले चुकी है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल