– नए टैक्स ऐलान के बाद मार्केट क्रैश होने और इमरान को 15 मुकदमों में जमानत मिलने को भी महत्व
– प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात दंगों में क्लीन चिट मिलने की खबर की सरहद उस पार चर्चा
पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने सरकार के जरिये बड़े उद्योगों पर 10 प्रतिशत सुपर टैक्स लगाने और करोड़ों कमाने वालों से अतिरिक्त टैक्स वसूल किए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने बताया है कि चीनी, सीमेंट, सिगरेट, खाद, टेक्सटाइल, बैंकों, एयरलाइंस समेत 13 सेक्टर के बड़े उद्योगों पर यह सुपर टैक्स लगाया गया है जबकि अन्य सभी क्षेत्रों के उद्योगों पर 4 प्रतिशत अतिरिक्त सुपर टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा व्यक्तिगत एवं कंपनी की सतह पर मोटी कमाई करने वालों पर भी उनकी आय के अनुसार अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान भी छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अमीरों से लेकर गरीबों पर खर्च करना राज्य की जिम्मेदारी है। अखबारों ने फाइनेंस बिल में परिवर्तन की खबर देते हुए बताया है कि 400 अरब से अधिक के अतिरिक्त टैक्स और एक लाख महीना आमदनी वालों पर दी गई टैक्स की छूट को वापस ले लिया गया है।
अखबारों ने सरकार के जरिए सुपर टैक्स लगाए जाने के ऐलान के बाद मार्केट क्रैश होने की खबर देते हुए बताया है कि रुपया तो स्थिर है मगर सोना महंगा हुआ है और निवेशकों का 230 अरब रुपया डूब गया है। अखबारों ने सांख्यिकी विभाग का एक बयान छापा है, जिसमें कहा गया है कि इस हफ्ते महंगाई दर काफी उच्च स्तर पर पहुंच गई है। प्याज, आलू, घी समेत 32 वस्तुएं महंगी हो गई हैं।
अखबारों ने गुजरात दंगों में सुप्रीम कोर्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य आरोपितों को क्लीन चिट दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने इमरान खान के जरिए निकाले गए विरोध मार्च में हुई तोड़फोड़ में दर्ज 15 मुकदमों में जमानत मिलने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि रूस पर लगाई गई पाबंदियों से पाकिस्तान सहित कई देश प्रभावित हो सकते हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री के जरिए मुलाकात किए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि पीटीआई ने कहा है कि सुपर टैक्स से अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। अखबारों ने सुपर टैक्स लगाए जाने पर व्यापारियों के जरिए इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने चीन के जरिए 2.3 अरब डॉलर के कर्ज की रकम स्टेट बैंक में आने की खबर देते हुए बताया है कि विदेशी मुद्रा भंडार में इससे वृद्धि हुई है। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों और एनआईए के जरिए घर-घर तलाशी अभियान जारी है। अखबारों ने बताया है कि एनआईए की टीम ने घरों पर छापेमारी की है और कई कश्मीरियों को गिरफ्तार भी किया है। अखबार ने बताया है कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के 70 लाख सोशल मीडिया धारकों पर नजर रख रही है। अखबार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की एक करोड़ 20 लाख की आबादी में लगभग 90 लाख लोगों के पास मोबाइल फोन हैं, जिनमें 70 लाख लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
रोजाना खबरें ने एक खबर में बताया है कि भारत में इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है। अखबार ने बताया कि 44 अरब डॉलर से अधिक का बैंक घोटाला किया गया है। भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई के अनुसार 44 अरब डॉलर के इस घोटाले का नुकसान 17 बैंक को उठाना पड़ा है। जांच के अनुसार 22 जून को मुंबई के 12 स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारकर इस फ्रॉड केस से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल