मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में जातीय जनगणना के निर्णय को लेकर शनिवार को आभार यात्रा निकाला गया। जिला जदयू कार्यालय से पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में आभार यात्रा की शुरुआत जिला जदयू कार्यालय (कबीर चौक) से हुई। जहां से कि जदयू के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता आभार यात्रा में शामिल थे।
पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि विकास पुरुष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई गई योजनाओं को विभिन्न राज्यों ने अपनाया तथा देश-दुनिया में इसकी चर्चा हुई है। बिहार में न्याय के साथ विकास प्रभावी हुआ, यह सभी लोग जानते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना का जो फैसला लिया है वह ऐतिहासिक फैसला है, केंद्र भी इसका अनुसरण करेगी तथा बिहार जातीय जनगणना का रोल मॉडल बनेगा।
आभार यात्रा में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री ठाकुरगंज नौशाद आलम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, फिरोज अंजुम, जिला महासचिव डा नजीरूल इसलाम सहित सभी प्रकोष्ठ के पंचायत सदस्य शामिल रहे।