Search
Close this search box.

घरेलू दर्शकों के बीच एक और जीत दर्ज कराना चाहेगी श्रीलंकाई टीम

Share:

Sri Lanka-big win-Australia-fifth ODI

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में हराकर घरेलू प्रशंसकों के सामने एक और जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चिंता बनती जा रही है।

चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना नहीं कर सके, जिससे स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई।

हालांकि शायद श्रृंखला की बड़ी कहानी श्रीलंका की युवा फसल का निरंतर उभरना है जो अपने देश के क्रिकेट को फिर से सुर्खियों में और अपने देशवासियों के चेहरों पर अपने खेल से मुस्कान लाना चाहते हैं।

श्रीलंका बल्लेबाज 24 वर्षीय चरित असलांका न केवल अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि एकदिवसीय रैंकिंग में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, बाएं हाथ के 24 वर्षीय बल्लेबाज पथुम निसानका भी शानदार फॉर्म में हैं और उनका औसत 50 से अधिक है। दोनों श्रृंखला में शतक लगा चुके हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो अंडर-19 विश्व कप के स्टार गेंदबाज डुनिथ वेलालेज ने वानिंदु हसरंगा के साथ मिलकर गेंद के साथ बल्ले से भी बेहतर योगदान दिया है।

दोनों ने मिलकर श्रृंखला में 11 विकेट लिए हैं। इन दोनों के अलावा जेफरी वेंडरसे, धनंजया डी सिल्वा और चमिका करुणारत्ने ने भी गेंद से बेहतरीन योगदान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को महेश थीक्षाना ने भी चुनौती दी है, जिन्होंने अपनी परेशानी भरी मिस्ट्री स्पिन के साथ 4.77 की आर्थिक दर से दो विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले एकदिनी को जीतकर श्रृंखला में अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन अगले तीन मैच में लगातार तीन जीत हासिल करके मेजबानों ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख खिलाड़ी ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं । ये तीनों खिलाड़ी पांचवें एकदिनी में नहीं खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम एकदिनी मैच आज कुछ देर बाद खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

श्रीलंका-

दासुन शनाका (कप्तान), निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, पैथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे

ऑस्ट्रेलिया-

आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, झाई रिचर्डसन, मैथ्यू कुहनेमन, पैट कमिंस।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news