लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात राकेश कुमार गुप्ता (32) का शव पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में मिला था। पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि उक्त महिला ने ही अपने प्रेमी राकेश की लकड़ी के हत्थे से सिर पर वार कर हत्या की थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर प्रेमिका सोनी सोनकर उर्फ कल्लो को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के मुताबिक, अहमदगंज पवाजा निवासी राकेश कुमार गुप्ता स्टोव बनाने का काम करता था। उसका प्रेम संबंध पास में रहने वाली युवती सोनी सोनकर उर्फ कल्लो था। दोनों के बीच यह संबंध एक दशक से थे। इसी बीच राकेश की शादी परिवारीजनों ने कर दी। उसके दो बच्चे भी हुए। लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध कम नहीं हुए। राकेश अक्सर सोनी के घर दिन या रात आता जाता था। सोमवार रात को भी वह सोनी के घर गया था। देर रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि राकेश की मौत हो गई है। उसका शव सोनी के घर में पड़ा मिला।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसमें सिर के बायीं तरफ चोट लगने की बात सामने आई। इसके कारण राकेश कोमा में चला गया। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवारीजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, सोनी के घर में दोनों के अलावा तीसरा कोई व्यक्ति नहीं था। बुधवार रात को उसे हिरासत में लिया। वहीं पूछताछ में उसने कई राज खोले।
सुरक्षित जीवन जीने के लिए मांगे रुपये, हुआ विवाद
प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद के मुताबिक, पूछताछ में सोनी ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच एक दशक से संबंध थे। राकेश से वह काफी दिनों से अपने सुरक्षित जीवन के लिए व्यवस्था करने की बात कह रही थी। वह बार-बार टालता रहा। सोमवार को वह घर पहुंचा। बातचीत शुरू हुई तो उससे सुरक्षित जीवन के लिए रुपये व अन्य जरूरी सामानों के इंतजाम के लिए कहा। इस पर वह नाराज हो गया। विवाद करने लगा। धक्का-मुक्की हुई। इसी विवाद में गुस्से में आकर पास में पड़े लकड़ी के हत्थे से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई है।