Search
Close this search box.

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने शाम तक के लिए जताया यह अनुमानदिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने शाम तक के लिए जताया यह अनुमान

Share:

दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल ही तेज बारिश का अनुमान जताया था।

Rain alert in Delhi on Saturday dust storm will blow

दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने कल ही तेज बारिश का अनुमान जताया था। बारिश होने ने एनसीआर में उमस का असर और कम होने की आशा है।

बारिश से कई जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया है। जल जमाव के चलते सवेरे से ही राजधानी की सड़कों पर जाम के हालात पैदा होने लगे हैं।

मौसम विभाग ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन) में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। अगले 2 घंटों के दौरान गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी) बारिश के आसार हैं।
 

कल राजधानी में तेज हवा चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। ऐसे में अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था। दिन में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। शाम को धूल भरी आंधी चल सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। साथ ही, तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, नमी का स्तर 56 फीसदी रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक लोदी रोड इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, रिज में 34.2, पालम में 33.9 व आया नगर में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्यम श्रेणी में रहा हवा
राजधानी में हवा मध्यम श्रेणी बरकरार है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 107 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में नोएडा की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 94 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में एक्यूआई 108, गुरुग्राम में 103, ग्रेटर नोएडा में 170 व फरीदाबाद में 109 एक्यूआई रहा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news