Search
Close this search box.

19 लाख के गबन मामले में बिजली विभाग का कैशियर गिरफ्तार

Share:

लाखों के गबन मामले में गिरफ्तार बिजली विभाग का कैशियर

 

19 लाख रूपए का गबन करने के आरोप में अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस ने बिजली विभाग के कैशियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बुध सिंह है जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चूल्हा गांव का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2018 में बुध सिंह की नियुक्ति फरीदाबाद के बदरौला बिजली विभाग कार्यालय में कैशियर के पद पर हुई थी, जो जनवरी 2021 तक वहां पर तैनात रहा। विभाग का ऑडिट हुआ तो वर्ष 2019 तथा 2020 की केशबुक गायब मिली तथा ऑडिट के दौरान करीब 1937101 रुपए का गबन पाया गया। गबन पाए जाने पर बिजली विभाग एक्सइएन के माध्यम से पुलिस थाना तिगांव में 18 अक्टूबर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया तथा बुध सिंह का तबादला सिरसा के नाथूसरी कर दिया गया। आरोपी ने सिरसा में अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और वहीं से फरार हो गया।

मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने आरोपी को गुरुवार फरीदाबाद के सेक्टर 23 से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा बिजली विभाग में 24 फरवरी 1992 को भर्ती हुआ था। 2018 में बदरौला कार्यालय में कैशियर के पद पर नियुक्ति होने के बाद बिजली विभाग में आम जनता का बिजली बिल जमा करने व विभाग के सम्बंधित कैश का इन्चार्ज होते हुए लालच में आकर उसने लाखो रूपये का गबन करके कैश बुक को गायब कर दिया ताकि कोई सबूत ना मिल सके। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news