Search
Close this search box.

कोच पद छिनने के बाद इगोर स्टिमैक ने दी AIFF को चेतावनी, कहा- ’10 दिन में भुगतान करो नहीं तो..’

Share:

स्टिमैक पिछले साल सैफ चैम्पियनशिप, त्रिकोणीय सीरीज और इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतकर एक साल में तीन ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे। हालांकि, भारत इस साल एएफसी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया, सीरिया और उज्बेकिस्तान से हार गया था।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मुख्य कोच इगोर स्टिमैक और अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) के बीच ठन गई है। दिग्गज ने हेड कोच पद से बर्खास्त किए जाने के बाद एआईएफएफ को चेतावनी दी है कि 10 दिन में उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वह फीफा ट्रिब्यूनल में उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

Football: कोच पद छिनने के बाद इगोर स्टिमैक ने दी AIFF को चेतावनी, कहा- ’10 दिन में भुगतान करो नहीं तो..’

स्टिमैक पिछले साल सैफ चैम्पियनशिप, त्रिकोणीय सीरीज और इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतकर एक साल में तीन ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे। हालांकि, भारत इस साल एएफसी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया, सीरिया और उज्बेकिस्तान से हार गया था।

India football coach Igor Stimac warns AIFF Clear payment within 10 days or will file lawsuit

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मुख्य कोच इगोर स्टिमैक और अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) के बीच ठन गई है। दिग्गज ने हेड कोच पद से बर्खास्त किए जाने के बाद एआईएफएफ को चेतावनी दी है कि 10 दिन में उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो वह फीफा ट्रिब्यूनल में उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

दरअसल, हाल ही में हुए फीफा विश्व कप 2024 क्वालिफायर में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। इसके बाद एआईएफएफ ने स्टिमैक को हेड कोच पद से बर्खास्त कर दिया था। भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में कुवैत से ड्रॉ खेला था, जबकि कतर से अहम मुकाबले में हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने पहली बार फीफा विश्व कप क्वालिफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने का मौका गंवा दिया था।

स्टिमैक ने दी चेतावनी
स्टिमैक ने एआईएफएफअध्यक्ष कल्याण चौबे पर भड़ास निकालते हुए उनका अनुबंध कई बार तोड़ने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने क्वालिफायर में भारत के दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाने के लिए चौबे को ही जिम्मेदार ठहराया।

स्टिमैक ने कहा, “मैं समय से पहले इस तरह अपना अनुबंध खत्म किये जाने के कारण दस दिन के भीतर अपना बकाया भुगतान किये जाने के लिये कह रहा हूं। यह रकम वही होगी जो अनुबंध के कार्यकाल में मुझे मिलनी थी। ऐसा नहीं करने पर मैं फीफा की ट्रिब्यूनल में एआईएफएफ के खिलाफ मामला दर्ज करूंगा।”

India football coach Igor Stimac warns AIFF Clear payment within 10 days or will file lawsuit
स्टिमैक के नेतृत्व में कई खिताब जीते
स्टिमैक पिछले साल सैफ चैम्पियनशिप, त्रिकोणीय सीरीज और इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतकर एक साल में तीन ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे। हालांकि, भारत इस साल एएफसी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया, सीरिया और उज्बेकिस्तान से हार गया था। इसके बाद विश्व कप क्वालिफायर में खराब प्रदर्शन ने एआईएफएफ को उन्हें बर्खास्त करने के लिए मजबूर कर दिया।

India football coach Igor Stimac warns AIFF Clear payment within 10 days or will file lawsuit
स्टिमैक ने चौबे पर लगाया बड़ा आरोप
स्टिमैक ने आगे कहा, “अध्यक्ष चौबे ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर एशियाई खेलों के लिये मेरी खिलाड़ियों की सूची बदल दी और तीन सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया। इसके साथ ही आईएसएल क्लबों ने तय किया कि एशियाई खेल में कौन से खिलाड़ी उतरेंगे । इसके साथ ही चीन की यात्रा का बंदोबस्त कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news