Search
Close this search box.

कंगना रनौत को थप्पड़ पड़ने पर पहली बार करण जौहर ने किया रिएक्ट, कहा वो जिसकी नहीं थी किसी को उम्मीद

Share:

एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत को हाल में ही एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ा था। ये मामला कई दिनों से तूल पकड़े है। अब इस मामले पर करण जौहर ने रिएक्ट किया है। उनका रिएक्शन लोगों को काफी हैरान कर रहा है।

अभिनेत्री से नेता बनीं मंडी सांसद कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ओर एक्ट्रेस की बंपर जीत तो वहीं दूसरी ओर उनका थप्पड़ कांड चर्चा में है। बीते गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। ये मामला सनसनीखेज बन गया और हर ओर इसी की चर्चा होने लगी। कंगना ने खुद भी इस पर रिएक्टर किया और अपने साथ हुआ पूरा मामला साझा किया। राजनीति से लेकर बॉलीवुड के सितारे इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने सीआईएसएफ जवान का पक्ष लिया तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया और हिंसा को गलत ठहराया है। कंगना रनौत के सपोर्ट में कई ऐसे लोग भी आ रहे हैं जिनसे किसी को उम्मीदें नहीं थीं। शबाना आजमी, अध्यन सुमन के बाद अब करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। करण जौहर ने भी इस घटना की निंदा की है।

विवादों के बाद भी करण जौहर ने दिया कंगना रनौत का साथ

पिछले सात सालों से कंगना रनौत और मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बीच जुबानी जंग चल रही है। इसकी शुरुआत तब हुई जब कंगना करण के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचीं और डायरेक्टर को ‘नेपोटिज्म का फ्लैगबियरर’ कहा। तब से लेकर अब तक कई मौकों पर कंगना ने करण जौहर के खिलाफ कई बातें कही हैं। वहीं करण भी कंगना को जवाब देने से पीछे नहीं हटे हैं, लेकिन आज कुछ अलग देखने को मिला है। हाल ही में जब कंगना रनौत पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ मार दिया। अब इस पर करण जौहर ने रिएक्ट किया है। आज करण जौहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए जहां उनसे कंगना के थप्पड़ विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘मैं किसी भी प्रकार की शारीरिक या मौखिक हिंसा का समर्थन या नियंत्रण नहीं करता हूं।’

लोगों के रिएक्शन

करण जौहर का ये बयान वायरल हो गया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने वाले लोगों का अजब-गजब रिएक्शन भी सामने आ रहा है। लाख विवादों के बाद भी करण के इस बयान की लोग सराहना कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘आखिर करण को हो क्या गया है, क्या कंगना-करण की दोस्ती हो गई है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘आखिर कंगान की चिंता कैसे।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘दिखावे के लिए कर रहा है।’ एक ने तो हद ही कर दी और लिखा, ‘मन में कुछ और ही होगा, लेकिन लोगों के सामने अच्छा बन रहा है।’ ऐसे कई अलग-अलग रिएक्शन लोगों के सामने आ रहे हैं।

किस वजह से कंगना को पड़ा थप्पड़

बता दें, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसअफ जवान का नाम कुलविंदर कौर है। कुलविंदर कौर ने भी कंगना के साथ बदसलूकी करने की बात स्वीकार की। ये मामला किसान आंदोलन पर दिए गए कंगना रनौत के बयान के चलते हुआ। सीआईएसअफ जवान का कहना है कि वो कंगना के बयान से नाराज थी, क्योंकि उसकी मां किसान आंदोलन का हिस्सा थीं। कंगना ने भी अपने रिएक्शन वीडियो में बताया था कि किसान आंदोलन पर उनके बयान के चलते ही उन्हें महिला ने थप्पड़ मारा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news