Search
Close this search box.

बीएसएफ में एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल सहित कई पदों पर भर्ती; 12वीं पास हैं तो करें आवेदन

Share:

सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। सैन्य बलों में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। इसके लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI- स्टेनोग्राफर) एवं हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 1526 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड़ में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और 08 जुलाई तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में कुल 1526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सीआरपीएफ के लिए 303, बीएसएफ के लिए 319 रिक्तियां, आईटीबीपी में 219 रिक्तियां, सीआईएसएफ में 642 रिक्तियां, एसएसबी में 8 और असम राइफल्स में 35 रिक्तियां शामिल हैं।
  • सीआरपीएफ         303 पद
  • बीएसएफ         319 पद
  • आईटीबीपी         219 पद
  • सीआईएसएफ     642 पद
  • एसएसबी         08 पद
  • असम राइफल्स     35 पद

पात्रता एवं मापदंड

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
  • स्टेनोग्राफर पदों पदों के लिए स्टेनोग्राफी स्किल की मांग भी की जाएगी।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष हो सकती है।
  • पात्रता एवं मानदंड की जानकारी विस्तृत जानकारी के साथ ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

कैसे कर सकेंगे अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं।
  • संबंधित आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • सभी विवरण जमा करके फॉर्म को पूरा करें।
  • अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news