Search
Close this search box.

युवाओं को बड़े पैकेज की नौकरियों दिला रही डिजिटल स्किल, जानें कैसे

Share:

असीमित अवसरों के डिजिटल सेक्टर में आपका कैसे बनेगा कॅरिअर, जानने के लिए आगे पढ़ें

80-90 के दशक से देश के हर वर्ग का परिवार डॉक्टर, इंजीनियर और वकील, इन तीन पेशों को बच्चों के सम्मानित कॅरिअर के रूप में देखता आया है। लेकिन बीते एक दशक में हुए डिजिटलाइजेशन के कारण डिजिटल सेक्टर एक चौथे ऐसे विकल्प के रूप में उभरा है। जो बच्चों को कम समय और कम फीस में बड़े पैकेज पर सम्मानित नौकरियां दे रहा है। डिजिटल क्षेत्र के डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन सेक्टर युवाओं को हाई पैकेज की नौकरियां देने में अग्रणी हैं। क्योंकि ब्रांडिंग करनी है तो ग्राफिक डिजाइन के बिना नहीं होगी। मार्केटिंग करनी है तो वो डिजिटल मार्केटिंग के बिना अधूरी है। लिहाजा हर कंपनी को डिजिटल युग में बिजनेस करने के लिए डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।

टीम लीज के एक सर्वे के अनुसार भारत को 2026 तक 3 करोड़ डिजिटल स्किल्ड प्रोफेशनल्स की तलाश है, साथ ही लंबे समय से देश की विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे 50 प्रतिशत कर्मचारियों को आज की स्किल सीखने की जरूरत है।

ऐसे में ये तय है कि अगर आप डिजिटली स्किल्ड हैं तो आने वाले समय में बड़े पैकेज की नौकरियों पर आपकी भी पकड़ मजबूत होगी। SAFALTA ने 12वीं-ग्रेजुएशन के बाद रोजगार तलाश रहे लाखों युवाओं को कम समय और बेहद वाजिब पैसों में डिजिटली स्किल्ड बनाने के लिए खास Advanced Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Graphic Design Programme तैयार किये हैं। इनके जरिये आप भी डिजिटल सेक्टर की उच्च वेतन वाली नौकरियों तक पहुंचने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और अपने सपनों को सफलता के साथ साकार करने की ओर एक कदम बढ़ाएं।

SAFALTA के सितारे जिन्हें मिला बड़ा पैकेज

 

शहर का नाम छात्र का नाम सालाना पैकेज
शिकोहाबाद(यूपी) तुषार अग्रवाल 3 लाख+
लखनऊ(यूपी) कार्तिकेय सिंह 3 लाख+
नागल चौधरी (हरियाणा) खुशी जांगिड़ 3 लाख+
झांसी(यूपी) कविता जायसवाल 3 लाख+
प्रयागराज(यूपी) सचिन सिंह 3 लाख+

 

डिजिटल मार्केटिंग के बड़े पैकेज वाली Jobs –  पैकेज प्रति वर्ष  

डिजिटल मार्केटर 4.5 लाख
सोशल मीडिया मैने 5 लाख
SEO मैनेजर 7 लाख
PPC मैनेजर 8 लाख
कंटेंट मैनेजर 10 लाख
ई कॉमर्स मैनेजर 11 लाख
ब्रांड मैनेजर 13 लाख
डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजर 14 लाख
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर 18 लाख
चीफ मार्केटिंग ऑफिसर 25 लाख

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news