Search
Close this search box.

SRH के खिलाफ मैच जीतकर श्रेयस ने रचा इतिहास, दो टीमों के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने

Share:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

Shreyas Iyer became the first captain who has taken two teams to the finals as captain kkr vs srh ipl 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। वह पहले ऐसे कप्तान बन गए जिसने दो टीमों को बतौर कप्तान फाइनल में पहुंचाया है।

क्वालिफायर-1 में कोलकाता की जीत
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई। केकेआर के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की टीम तीन बार क्वालिफायर-1 खेल चुकी है और तीनों ही मौकों पर उसे जीत मिली है। केकेआर ने क्वालिफायर-1 में अजेय रहने का अपना रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ भी बरकरार रखा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news