फटी एड़ियां न सिर्फ परेशान करती हैं, बल्कि साथ में इसकी वजह से कई बार लुक खराब दिखता है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में भी आपको अपनी एड़ियों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप भी फटी एड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको गर्मी में फटी एड़ियां सही करने का तरीका बताएंगे।

सर्दी के मौसम की तरह आप गर्मी के इस मौसम में भी फटी एड़ियों को राहत देने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस नारियल के तेल को रात में एड़ियों में लगाकर सोना है।

गर्मी के मौसम में फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप पैरों को समय-समय पर स्क्रब जरूर करें। स्क्रब की वजह से पैरों की डेड स्किन निकल जाएगी। इससे एड़ियां फटेंगी नहीं।

पानी में नींबू का रस मिलाकर इसमें अपने पैरों को डुबो कर रखें। ऐसा करने से आपके पैरों की फटी एड़ियों को राहत मिलेगी। इस नुस्खे को अपनाने के बाद एडियां जल्दी मुलायम और चिकनी होगी।

शहद में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। ऐसे में आप फटी एड़ियों में शहद लगा सकते हैं। इससे आपकी एड़ियों को राहत मिलेगी।

इसके इस्तेमाल के लिए पानी में सेंधा नमक डालें। अब इसमें अपने पैरों को डुबो कर रखें। कुछ देर के बाद अपने पैरों को साफ पानी से धोकर सुखा लें। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
