दिनांक 16 अप्रैल 2024 को स्वरुप रानी के लेक्चर हाल में विश्व हेमोफिलिया दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन हीमोफिलिया सोसायटी प्रयागराज ने किया।
इस अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए मेडिकल चौराहे तथा स्वरूप रानी मेडिकल हॉस्पिटल के परिसर में जगह जगह बैनर लगाए गए तथा मुख्य अथिति प्रिंसिपल प्रोफेसर वत्सला मिश्रा तथा हीमोफिलिक बच्चो ने गैस के गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए। इस अवसर पर एसआईसी अजय सक्सेना,हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉक्टर पियूष सक्सेना ,नोडल अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला ,चिल्ड्रन हॉस्पिटल से डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव तथा वर्चुअल माध्यम से एसजीपीआई से डॉक्टर शुभा आर फड़के , केजीएमयू से डॉक्टर गीता सुरी और हीमोफिलिया फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष प्रेम रूम अल्वा भी सोसायटी के साथ जागरूकता अभियान में जुड़े।इस बीच सोसायटी के अध्यक्ष विवेक सिंह,सचिव मोहित गुप्ता ,उपाधक्ष मोहम्मद फैजान तथा कोषाध्यक्ष नीरज केशरवानी ने मरीजों को क्रेप बैंडेज तथा नी कैप वितरित किया।
प्रिंसिपल वत्सला मिश्रा ने जल्दी ही स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भी हीमोफिलिया को चांच उपलब्ध कराने का वादा किया।