Search
Close this search box.

केरल और तमिलनाडु के चुनावी रण में उतरेंगे पीएम मोदी; अन्नामलाई के खिलाफ दो केस

Share:

लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है। ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ’10 साल की तपस्या के उपरांत जो काम हुए हैं उसे और गति देने के लिए 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया है। गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के विकास के लिए 21वीं सदी में भारत का विकास करना संकल्प पत्र की प्रतिबद्धता है।’

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ’10 साल की तपस्या के उपरांत जो काम हुए हैं उसे और गति देने के लिए 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया है। गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के विकास के लिए 21वीं सदी में भारत का विकास करना संकल्प पत्र की प्रतिबद्धता है।’

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के अन्नामलाई के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए आईपीसी की धारा 143, 286, 341 और 290 के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला क्रमशः सुलूर और सिंगनल्लूर पुलिस स्टेशनों में दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news