राजस्थान में 26-27 जून से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इसकी शुरुआत उदयपुर-कोटा संभाग से होगी। बारिश के इस चरण के साथ मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि, मानसून के पूरे प्रदेश में छाने में अभी समय लगेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 23 से 26 जून तक दक्षिणी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। शेष सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में भी वृद्धि होगी।
पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में प्री मानसून की बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 35 मिमी हुई। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बीकानेर के नोखा में 47 मिमी हुई। प्रदेश में बुधवार को बारिश की गतिविधियों में कमी हुई। पश्चिमी हवा के प्रभाव से धूप में तेजी हुई। कई दिन बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बांसवाड़ा में 41 डिग्री रहा। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई भागों में बरसात का दौर चलने से जो राहत आमजन को मिली थी वह अब खत्म हो गई है। अब तेज गर्मी और उमस से आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के साथ रात के पारे में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदेश के अजमेर में 35.5, भीलवाड़ा में 36.9, वनस्थली में 37.2, अलवर में 28.5, जयपुर में 35.8, पिलानी में 35.6, सीकर में 34.5, कोटा में 36.4, चित्तौडगढ़़ में 38.8, डबोक में 38, बाड़मेर में 38.1, जैसलमेर में 38.3, जोधपुर में 37.2, फलौदी में 36.6, बीकानेर में 35.6, चूरू में 34.3, श्रीगंगानगर में 36.4, धौलपुर में 39.6, नागौर में 34.8, बूंदी में 37.3, अंता में 36.3, डूंगरपुर में 39.2, संगरिया में 36.7, जालोर में 36.2, सिरोही में 35.9, सवाई माधोपुर में 38, बांसवाड़ा में 41 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।