Search
Close this search box.

अमेरिका में दोस्ताना मुकाबलों से पहले अर्जेंटीना को लगा बड़ा झटका, मेसी चोटिल होकर हुए बाहरअमेरिका में दोस्ताना मुकाबलों से पहले अर्जेंटीना को लगा बड़ा झटका, मेसी चोटिल होकर हुए बाहर

Share:

अमेरिका में दोस्ताना मुकाबलों से पहले अर्जेंटीना को लगा बड़ा झटका, मेसी चोटिल होकर हुए बाहर

लियोनेल मेसी आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में अल सल्वाडोर और कोस्टा रिका के खिलाफ अर्जेंटीना के दोस्ताना मैचों से बाहर हो गए हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने मेसी की हैमस्ट्रिंग चोट के संबंध में एक बयान जारी किया है जिसने उन्हें आगामी दो प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया है।

आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता मेसी शुक्रवार को अल सल्वाडोर के खिलाफ फिलेडेल्फिया में और उसके बाद 26 मार्च को लॉस एंजिल्स में कोस्टा रिका के खिलाफ मुकाबले को मिस करेंगे। उनके क्लब इंटर मियामी और अर्जेंटीना दोनों उनके साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। दोनों मैच जून-जुलाई में कोपा अमेरिका के लिए अर्जेंटीना की तैयारियों को लेकर वार्मअप मैच हैं। कोपा अमेरिका भी इस साल अमेरिका में ही खेला जाएगा।

मेसी पिछले शनिवार को डीसी यूनाइटेड के खिलाफ मियामी के हालिया एमएलएस मैच से भी चूक गए थे। अर्जेंटीना महासंघ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अर्जेन्टीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी अमेरिका में दोस्ताना मैचों के लिए टीम में नहीं होंगे क्योंकि उनके दाहिने पैर की मांसपेशियों में मामूली चोट लगी है।’
अर्जेंटीना के कप्तान अभी भी एक पुरानी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं, जिसे उन्होंने पिछले हफ्ते नैशविले के खिलाफ कॉनकाकैफ चैंपियंस कप मैच के दौरान लगी थी। उस मैच में इंटर मियामी 3-1 से विजयी हुआ और मेसी ने एक गोल किया था। उन्हें नैशविले पर जीत में आधे समय के बाद सब्स्टिट्यूट किया गया था और शनिवार को वॉशिंगटन में डीसी यूनाइटेड पर मियामी की जीत से चूक गए।
उनकी अनुपस्थिति में बार्सिलोना के पूर्व स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने दो गोल दागकर मियामी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी खुद पर ली थी। मियामी के कोच गेरार्डो मार्टिनो ने शनिवार को वॉशिंगटन पर अपनी टीम की जीत के बाद संकेत दिए थे कि मेसी मार्च में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे और टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह अगले महीने होने वाले कॉनकाकैफ चैम्पियंस कप क्वार्टर फाइनल के लिए फिट हो जाएं।
मार्टिनो ने कहा था, ‘यह साफ है कि उन्हें कॉनकाकैफ चैम्पियंस कप के क्वार्टर फाइनल में खेलना है और वह भी इसी का लक्ष्य रख रहे हैं। हम फिलहाल कोई जोखिम नहीं लेने जा रहे हैं।’ एएस रोमा के फॉरवर्ड पाउलो डिबाला, बायर लीवरकुसेन के मिडफील्डर एक्सेक्विएल पलासियोस और बोर्नमाउथ के डिफेंडर मार्कोस सेनेसी के चोटिल होने के बाद मेसी लियोनेल स्कालोनी (कोच) की टीम से बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news