3 दिवसीय इस Free Digital Marketing Webinar में रजिस्टर करने के लिए अभी दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की रफ्तार लगातार गति पकड़ रही है। आज खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, कृषि, बीमा, बैंकिंग, मनोरंजन या शिक्षा कोई भी क्षेत्र टेक्नोलॉजी से अछूता नहीं रह गया है। शिक्षा के क्षेत्र में जहां आज ऑनलाइन पढ़ाई का जमाना है। वहीं नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्मों ने मनोरंजन क्षेत्र में टेक्नोलॉजी से एक नई इबारत लिखी है। कृषि क्षेत्र में उन्नत कृषि उपकरण, खेतों में काम करने वाले रोबोट, मशीनी खेती जैसी टेक्नोलॉजी ने उपज को बढ़ा दिया है। बैंकिंग सेक्टर भी दशकों बाद पूरा रिफॉर्म होकर मोबाइल की बटन्स पर काम करने लगा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बड़े ऑपरेशन आज टेक्नोलॉजी की मदद से मशीनें कर रहीं हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग भी मशीने के द्वारा कच्चे माल को खाद्य में बदलने लगा है। यानी टेक्नोलॉजी की चमक हर क्षेत्र में दिखाई दे रही है। ऐसे में बाजारों का स्वरूप भी बदलने लगा है। पेमेंट यूपीआई से होने लगे हैं। कैश रखकर चलने की जरूरत नहीं है। इस मशीनी युग में काम करने के लिए हर क्षेत्र के युवाओं को डिजिटली स्किल्ड होना पड़ता है। तभी उन्हें कंपनियों में काम मिल पाता है। यानी जिस भी कंपनी में आप काम करने जाएंगे वहां के काम करने के तरीकों से आपका परिचय होना जरूरी है। डिजिटल मार्केटिंग इन सभी क्षेत्रों में कॅरिअर की राहें खोल रहा है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के तरीकों को समझ गए तो हर क्षेत्र में कॅरिअर बनाना आसान होगा। जैसे – किसी ब्रांड की मार्केटिंग कैसे करनी है, ब्रांड की सेल कैसे बढ़ानी है, अधिक से अधिक ग्राहक कैसे जुटाने हैं, सोशल मीडिया पर ब्रांड का प्रचार कैसे करना है आदि। देश का जाना माना डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म सफलता आपको 3 दिवसीय Free डिजिटल मार्केटिंग वेबिनार में आमंत्रित कर रहा है। इस वेबिनार के जरिये आप डिजिटल मार्केटिंग का तरीका, कॅरिअर, भविष्य, सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।