Search
Close this search box.

बाजार में मिलती हैं कितनी तरह की लिपस्टिक, खरीदने से पहले जरूर जानें

Share:

Lipstick Type in market different type of lipstick and their names
महिलाएं चाहे किस भी उम्र में हों, वो सजना-संवरना हमेशा ही बेहद पसंद करती हैं। खासतौर पर अगर महिलाओं के सबसे प्रिय मेकअप की बात करें तो उसमें लिपस्टिक सबसे ऊपर ही आती है। लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर लड़की और हर महिला के बैग में हमेशा रहता है। महिलाओं को लिपस्टिक कलेक्ट करने का भी काफी शौक होता है। सभी को लिपस्टिक के शेड यानी कि उसके रंगों के बारे में तो पता ही रहता है, लेकिन, कई बार महिलाओं को इसके प्रकार के बारे में नहीं पता होता।

दरअसल, लिपस्टिक के भी कई प्रकार होते हैं, जिनके बारे में जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी होता है। आज के इस लेख में हम आपको लिपस्टिक के प्रकार के बारे में बताएंगे, ताकि आप जब लिपस्टिक खरीदने जाएं तो आपको इसके बारे में सही से पता हो और आप अपने लिए सही लिपस्टिक का चुनाव कर सकें।

Lipstick Type in market different type of lipstick and their names

क्रेयॉन लिपस्टिक

आजकल की लड़कियों को क्रेयॉन लिपस्टिक बेहद पसंद आती है। ये देखने में बिल्कुल ऐसी होती है, जैसे कि हम बचपन में रंग भरने के लिए क्रेयॉन का इस्तेमाल करते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये लंबे समय तक होंठों को नमी देती है। इसके इस्तेमाल से होंठ सूखते नहीं हैं।

Lipstick Type in market different type of lipstick and their names

पैंसिल लिपस्टिक

ये देखने में बिल्कुल पैंसिल के जैसी ही होती है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले पैंसिल लिपस्टिक की मदद से होंठों की लाइन बनाएं, इसके बाद आप चाहें तो इसी पेंसिल के इस्तेमाल से लिपस्टिक लगा सकती हैं।

Lipstick Type in market different type of lipstick and their names

मैट लिपस्टिक

अगर आपको ऐसी लिपस्टिक पसंद आती हैं, जो लंबे समय तक टिकी रहे तो मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करें। इसके इस्तेमाल से पहले होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं। अगर आप लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करेंगी, तो होंठ सूखने लगेंगे।

Lipstick Type in market different type of lipstick and their names

क्रीम लिपस्टिक

ये बिल्कुल मैट लिपस्टिक की तरह ही होती है। बस फर्क इतना होता है कि, क्रीम लिपस्टिक को आप बिना लिप बाम लगाए लगा सकते हैं। इसका क्रीमी टेक्सचर आपको खूबसूरत लुक देने का काम करता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news