Search
Close this search box.

अमर उजाला संवाद में लगेगा खेल सितारों का जमावड़ा, साइना-पीटी उषा और प्रवीण होंगे शामिल

Share:

भारत को ओलंपिक में बैडमिंटन में पहली बार पदक दिलाने वालीं साइना नेहवाल, उड़न परी और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी अमर उजाला संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

अपनी 75वीं सालगिरह से स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहा ‘अमर उजाला’ 26 और 27 फरवरी को लखनऊ में ‘संवाद : उत्तर प्रदेश’ का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां आयोजन में शिरकत करेंगी। खेल जगत से भी इस आयोजन में कई सितारों का जमावड़ा लगेगा। भारत को ओलंपिक में बैडमिंटन में पहली बार पदक दिलाने वालीं साइना नेहवाल, उड़न परी और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान उनसे खेल से जुड़ी कई दिलचस्प घटनाओं पर चर्चा होगी। आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में…

16 साल की उम्र में पहली बार ओलंपिक का हिस्सा बनीं पीटी उषा

Amar Ujala Samvad 2024: Sports stars Saina Nehwal, PT Usha and Praveen Kumar interview in Samvad 2024
1980 में केवल 16 साल की उम्र में पीटी उषा ने मॉस्को में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में हिस्सा लिया था। चार साल बाद 1984 में वो किसी ओलंपिक खेल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई थीं। लेकिन, बस एक मामूली से फासले से उषा ओलंपिक का मेडल जीतने से चूक गई थीं। उन्होंने 1984 ओलंपिक खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था।

ओलंपिक के बाद पीटी उषा के प्रदर्शन में गिरावट आई और लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। हालांकि, उषा को खुद पर यकीन था। 1986 के सिओल एशियाई खेलों में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते थे। 400 मीटर की बाधा दौड़, 400 मीटर की रेस, 200 मीटर और 4 गुणा 400 की रेस में उषा ने स्वर्ण पदक जीते। 100 मीटर की रेस में वो दूसरे नंबर पर रहीं। 1983 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था। 1985 में उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उषा ने 1997 में अपने खेलों के करियर को अलविदा कहा। उन्होंने भारत के लिए 103 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं।

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली शटलर हैं साइना नेहवाल

Amar Ujala Samvad 2024: Sports stars Saina Nehwal, PT Usha and Praveen Kumar interview in Samvad 2024
साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इस स्टार शटलर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी। उन्होंने 2008 में BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती थी। उसी साल उन्होंने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया था, लेकिन लंदन 2012 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की। उनके पति पी कश्यप भी बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं।

2008 में बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों मे भी वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। साइना भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। इस पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने करियर में कई मेडल जीते। वह विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और एक कांस्य, राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य और एशियाई खेलों में दो कांस्य जीत चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराने के हीरो रहे हैं प्रवीण कुमार

Amar Ujala Samvad 2024: Sports stars Saina Nehwal, PT Usha and Praveen Kumar interview in Samvad 2024
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने बेहद कम समय में टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह स्थापित की थी। अपनी स्विंग के लिए मशहूर रहे दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की गेंद से बड़े से बड़ा बल्लेबाज गच्चा खा जाता था। वह 2007 से 2012 के बीच भारत के लिए 84 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 112 विकेट अपनी झोली में डाले। पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर में 2007 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने उस वक्त खुद को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में स्थापित किया, जब टीम में जहीर खान, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, श्रीसंत और आशीष नेहरा जैसे गेंदबाज मौजूद थे।

ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ बैंक वनडे त्रिकोणीय सीरीज की खिताबी जीत में उनकी भूमिका अहम रही थी, जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका थी। पहले फाइनल में उन्होंने लगातार दो गेंदों में एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग को आउट किया और दूसरे फाइनल में 46 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारतीय टीम 258 के स्कोर का बचाव करने में सफल रही। उन्होंने केवल छह टेस्ट मैच खेले लेकिन इंग्लैंड के 2011 के दौरे में वह भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 15 विकेट लिए जिसमें 106 रन पर पांच विकेट लेने की उपलब्धि शामिल है। टेस्ट में उनके नाम 27 विकेट, वनडे में 77 विकेट और टी20 में आठ विकेट हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर चार विकेट है, जबकि टी20 में 14 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल में प्रवीण 119 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस लीग में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news