अक्षय कुमार ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से लेकर शरद केलकर ने 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ में देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं रितेश देशमुख भी छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले हैं।

कॉमेडी फिल्मों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में रितेश देशमुख अब शिवाजी का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। वहीं रितेश देशमुख का फिल्म ‘राजा शिवाजी’ से छत्रपति शिवाजी महाराज का पहला लुक सामने आ चुका है। लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है।
शरद केलकर
छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। शरद केलकर भी बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा चुके हैं। ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में शरद केलकर ने राजे शिवाजी का किरदार निभाया था।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए नजर आ चुके हैं।
अमोल कोल्हे
अभिनेता अमोल कोल्हे ने पर्दे पर छत्रपति महाराज का किरदार कई बार निभा चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने स्टार प्रवाह की सीरीज ‘राजा शिव छत्रपति’ में शिवाजी महाराज का किरदार निभाया। इसके अलावा फिल्म ‘राजमाता जीजाऊ’ में भी छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाया।
नसीरुद्दीन शाह
श्याम बेनेगल के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ में नसीरुद्दीन शाह ने शिवाजी का किरदार निभाया था। इस शो में इरफान खान और ओम पूरी भी नजर आए थे।
महेश मांजरेकर
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता महेश मांजरेकर ने भी छत्रपति शिवाजी का रोल प्ले किया है। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोये’ का निर्देशन संतोष मांजरेकर ने किया था।
