Search
Close this search box.

इस दिन लाल साड़ी पहनकर भी दिखा सकती हैं अपना जलवा, यहां देखें कुछ लेटेस्ट डिजाइन

Share:

valentine's day 2024 trendy red color saree for valentines day

वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन डे को 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस पूरे हफ्ते लोग अपने पार्टनर को सरप्राइज देते हैं, और उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। पूरे वैलेंटाइन वीक में लाल रंग का काफी महत्व होता है।

दरअसल, लाल रंग प्यार को प्रतीक कहा जाता है। इसी वजह से इस खास दिन हर कोई लाल रंग को प्राथमिकता देता है। खासतौर पर लड़कियां तो लाल रंग का आउटफिट तक कैरी करके इस दिन को स्पेशल बनाती हैं। वैसे तो बाजार में लाल रंग की ड्रेस आसानी से मिल जाती है, लेकिन बहुत सी महिलाओं को ड्रेस में असहज लगता है। ऐसे में आप लाल रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनकर भी अपना जलवा दिखा सकती हैं।

valentine's day 2024 trendy red color saree for valentines day

मौनी रॉय का साड़ी लुक

अगर आप इसी तरह से हैवी ब्लाउज के साथ हल्के बॉर्डर वाली साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक बेहद प्यारा दिखेगा। सर्दी का मौसम में तो आप इस तरह से फुल स्लीव का ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती हैं।

valentine's day 2024 trendy red color saree for valentines day

आलिया भट्ट की नेट की साड़ी

आजकल नेट फैब्रिक की साड़ी काफी चलन में हैं। ऐसे में आप उन्हीं की तरह इस तरह की साड़ी पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं। इस तरह की साड़ी संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में इसे पहनते वक्त सही से पिनअप जरूर करें।

valentine's day 2024 trendy red color saree for valentines day

कटरीना की प्रिंटेड साड़ी

आप चाहें तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी भी पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखें और कानों में हल्के ईयररिंग पहनें।

valentine's day 2024 trendy red color saree for valentines day

जान्हवी कपूर की जॉर्जट साड़ी

इस तरह की जॉर्जट फैब्रिक की साड़ी पहनकर आप डेट नाइट पर पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ मेकअप का खास ध्यान रखें और अपने बालों को कर्ल करके खुला रखें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news