इविवि में सत्र 2021-22 की एलएलबी प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के विरोध में सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया था। छात्रों ने साढ़े छह घंटे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2021-22 की एलएलबी प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। बुधवार दोपहर चीफ प्रॉक्टर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और इसकी जानकारी दी। वहीं विवि प्रशासन के इस निर्णय से नाराज छात्र धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक विवि छात्रों के प्रमोशन का निर्णय नहीं लेता है। उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच प्रदर्शन में शामिल एक छात्र की हालत बिगड़ गई। उसे चिकित्सीय उपचार के लिए ले जाया गया।
इविवि में सत्र 2021-22 की एलएलबी प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के विरोध में सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया था। छात्रों ने साढ़े छह घंटे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया। इस पर विवि प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि छात्रों की मांगों पर जो भी निर्णय होगा, 22 जून को उन्हें अवगत करा दिया जाएगा तब मामला शांत हुआ था।
इससे पूर्व एलएलबी के छात्रों ने 17 जून को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया था। बुधवार सुबह एक बार फिर छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर जमा हो गए। दोपहर में चीफ प्रॉक्टर ने उन्हें सूचना दी कि परीक्षाएं होंगी। किसी तरह का प्रमोशन नहीं होगा। इससे नाराज छात्र नारेबाजी करने लगे और चेतावनी दी कि जब तक विवि प्रशासन परीक्षा की जगह प्रमोशन का निर्णय नहीं लेता है, प्रदर्शन जारी रहेगा।
छात्रों की मांग है कि सात जुलाई से प्रस्तावित एलएलबी प्रथम एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर उन्हें प्रमोट किया जाए। साथ ही जुलाई के पहले सप्ताह से दूसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया जाए। उनका कहना है कि कोविड के कारण सत्र काफी पिछड़ चुका है। छह माह का सेमेस्टर होता है और एक माह की कक्षाओं के आधार पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।
साथ ही 23 दिसंबर को क्लैट का आयोजन होना है। इसमें शामिल होने के लिए पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। छात्रों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से सत्र का संचालन किया गया तो क्लैट में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी वजह से छात्र प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी था। छात्रों का कहना है कि वह रातभर धरना देंगे।
‘छात्रों को सूचना दे दी गई परीक्षा होगी। कोई प्रमोशन नहीं होगा’। – प्रो. हर्ष कुमार, चीफ प्रॉक्टर, इविवि