Search
Close this search box.

पाकिस्तान में होगा ‘खेला’! पीएमएल-एन का बड़ा दावा, ‘कई निर्दलीय हमारे संपर्क में, नवाज शरीफ देंगे विजयी भाषण’

Share:

नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बड़ा दावा किया है। पार्टी का कहना है कि नवाज शरीफ आम चुनाव के अंतिम नतीजों के बाद ‘विजयी भाषण’ देने के लिए तैयार हैं। पार्टी का कहना है कि कई निर्दलीय उम्मीदावर जो चुनाव जीते हैं, वे हमारे संपर्क में हैं।

Pakistan News: पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आना अभी बाकी है। चुनाव में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीत रहे हैं। इसी बीच नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बड़ा दावा किया है। पार्टी का कहना है कि नवाज शरीफ जल्द ही विजयी भाषण देंगे। वे इसके लिए तैयार हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव के अंतिम नतीजों के बाद ‘विजयी भाषण’ देने के लिए तैयार हैं और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं। पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव धांधली के आरोपों और छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुए थे। खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन दोनों चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं।

मरियज नवाज ने कही ये बात

तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके 74 वर्षीय शरीफ शक्तिशाली सेना के समर्थन से चुनाव में रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। पीएमएल-एन की नेता एवं शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल रात मीडिया के एक वर्ग द्वारा जानबूझकर बनाई गई गलत धारणा के विपरीत, पीएमएल-एन केंद्र और पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नतीजे आने अभी बाकी हैं। अंतिम नतीजे मिलते ही एमएनएस (मियां नवाज शरीफ) विजय भाषण के लिए पीएमएल-एन मुख्यालय जाएंगे। इंशा अल्लाह।’’

निर्दलीय हमारे संपर्क में

इस बीच, पीएमएल-एन नेता इशाक डार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में विजयी होने वाले निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘निर्दलीयों ने हमसे संपर्क किया है और वे संविधान के मुताबिक अगले 72 घंटे में किसी पार्टी में शामिल होंगे।’’ डार ने कहा कि पीएमएल-एन किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं जो उनकी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यदि निर्दलीय किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए तो वे आरक्षित सीटें गंवा देंगे।’’

60 सीटें महिलाओं के लिए हैं आरक्षित

नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है। लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं। डार ने दावा किया कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी के पास पंजाब में बहुमत है और उसने चुनावों में नेशनल असेंबली की ज्यादातर सीट जीत ली हैं। उन्होंने दावा किया कि देर रात घोषित नतीजों के मुताबिक, पीएमएल-एन कई सीट पर आगे थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news