रामनगर (जौनपुर)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा स्थित ईंट उद्योग पर काम कर रहे प्रेमी युगल ने रविवार की रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई। जबकि प्रेमी का बीएचयू में उपचार चल रहा है।पुलिस के अनुसार, नेवढि़या के उसराव निवासी दीना सिंह का बेलवा में ईंट भट्ठा है। यहां पर मछलीशहर के कोटवा निवासी प्रदीप (21) जेसीबी ऑपरेटर है।
इसी भट्ठे पर छत्तीसगढ़ का एक मजदूर परिवार भी काम करता है। मजदूर की नाबालिग पुत्री से प्रदीप का प्रेम संबंध बन गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन बात नहीं बनी। रविवार की रात नौ बजे भट्ठे के पास प्रदीप ने दो गिलास में विषाक्त पदार्थ का घोल तैयार किया और दोनों ने पी लिया। इससे दोनों अचेत हो गए। इधर खोजबीन करने पर दोनों जमीन पर पड़े मिले। हालत बिगड़ने पर भट्ठा मालिक ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में प्रेमिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रदीप की हालत गंभीर बनी है और उसका बीएचयू में उपचार चल रहा है। मड़ियाहूं के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रेमिका की उपचार के दौरान मौत हो गई है। प्रेमी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया है।