Search
Close this search box.

स्वाद में लाजवाब लगती है चटपटी खीरा-चना की बोट चाट, इस तरह से बनाएं ये हेल्दी स्नैक

Share:

Kheera-Chana Boat Chaat Recipe: स्नैक में कुछ हेल्दी और चटपटा खाना चाहते  हैं, तो झटपट बनाएं खीरा-चना बोट चाट, जानें रेसिपी-If you want to eat  something healthy and spicy in snack, thenचना चाट पूरे भारत में खाई जाने वाली चटपटी और हेल्दी डिश है। इस चाट के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट होते हैं।  अक्सर आपने ट्रेनों में पत्ते पर बिकते देखा होगा तो वहीं दुकानों पर भी इसे एक्सपेरिमेंट के साथ देखा होगा। खास बात यह है कि  इसे बनाने का तरीको तो लगभग हर जगह का सेम होता है लेकिन इसे सर्व करने का स्टाइल अलग होता है। खूब सारे हेल्दी इंग्रेडिएंट से बनी इस चाट को आप भी अलग तरीके से सर्व कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं खीरा-चना की चटपटी बोट चाट बनाने का तरीका

cucumbers: lifestyle eating cucumber at night is good or bad for health -  रात में खीरा खाना सेहत के लिए अच्छा या बुरा, यहां जानें - Navbharat Times  Photogallery

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 

खीरा
प्याज
टमाटर
अनार
उबले आलू
उबले चने
धनिया पत्ती
हरी मिर्च
नींबू का रस
सफेद नमक
काला नमक
चाट मसाला
लाल मिर्च पाउडर
हरी चटनी
सेव

Chanak Chana: फायदे से भरपूर है चणक (चना)- Acharya Balkrishan Ji (Patanjali)

 

कैसे बनाएं 

इसे बनान के लिए सबसे पहले खीरा को अच्छे से धोएं और फिर लंबाई में बीच से काटें। फिर एक चम्मच की मदद से खीरे के बीज को निकाल लें। इसे निकालने के तरीके को आप वीडियो में देख सकते हैं। ऐसा करने के बाद इसे एक तरफ रखें और फिर उबले आलू, प्याज, टमाटर को बारीक काट लें। इसी के साथ अनार के दाने निकाल कर एक तरफ करें।

अब एक बर्तन नें चना लें, फिर इसमें बारीक कटे खीरा, प्याज, टमाटर, उबले आलू डालें। बारीक कटा हरा धनिया और हरी मिर्च भी डालें और फिर अच्छे से मिक्स करें। इसमें हर चटनी, सफेद नमक
काला नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर मिक्स करें। अनार के दाने डालें और अब इस चाट को कटे हुए खीरे में डालें और अच्छे से स्प्रेड करें फिर इस पर  सेव और नींबी का रस डालें और सर्व करें।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news