Search
Close this search box.

मैनचेस्टर सिटी की लगातार आठवीं जीत, बर्नले को 3-1 से हराया, जूलियन अल्वारेज ने दो गोल दागे

Share:

इस बार खिताब को लेकर सिटी और लिवरपूल के बीच टक्कर है। ईपीएल के एक अन्य मैच में लिवरपूल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेल्सी को 4-1 से शिकस्त दी।

स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज (16 और 22वां मिनट) के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में बर्नले को 3-1 से हराया। सिटी के अहम स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड लगभग दो महीने के बाद खेलने उतरे। वह चोट के चलते मैदान से दूर थे और 71वें मिनट में केविन डि ब्रून की जगह खेलने आए। ब्रून ने अल्वारेज के दूसरे गोल करने में मदद की। सिटी ने सभी टूर्नामेंट में खेलते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की और साथ ही यह उसकी बर्नले के खिलाफ लगातार 13वीं जीत है।

इस बार खिताब को लेकर सिटी और लिवरपूल के बीच टक्कर है। लिवरपूल 51 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, सिटी और आर्सेनल के 46 अंक हैं। सिटी गोल अंतर में आगे होने के चलते दूसरे नंबर पर है। सिटी के लिए मैच में तीसरा गोल रोड्री ने फिल फोडेन के पास पर 46वें मिनट में किया। वहीं, बर्नले के लिए एकमात्र गोल अमीन अल दाखिल ने मैच के इंजुरी समय 90+3वें मिनट में किया, लेकिन यह सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पाया। अल्वारेज अपने जन्मदिन पर ईपीएल में दो या इससे ज्यादा गोल करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए।

लिवरपूल ने चेल्सी को दी शिकस्त
ईपीएल के एक अन्य मैच में लिवरपूल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेल्सी को 4-1 से शिकस्त दी। लिवरपूल के लिए डियागो जोटा (23वें मिनट), कोनोर ब्रेडली (39वें मिनट), डोमोनिक जोबोस्लाई (65वें मिनट) और लुइस डियाज (79वें मिनट) ने एक-एक गोल दागे। वहीं, चेल्सी के लिए क्रिस्टोफर नकुंकु (71वें मिनट) ने एक गोल किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news