Search
Close this search box.

इंडियन ऑयल में अपरेंटिस पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट करें अप्लाई

Share:

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 473 अपरेंटिस पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की आज यानी 01 फरवरी 2024 आखिरी तारीख है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IOCL  Jobs आयु सीमा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

IOCL अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग अवधि

तकनीशियन, ट्रेड और डाटा एंट्री ऑपरेटर और घरेलू  डाटा एंट्री ऑपरेटर अपरेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग अवधि 12 महीने के लिए होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 120 मिनटों यानी दो घंटे के लि्ए होगी। उम्मीदवार प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ले सकते हैं।

IOCL Recruitment  परीक्षा पैटर्न

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। आईओसीएल ने कहा कि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए, आईओसीएल एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे। एमसीक्यू में एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प होंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news