Search
Close this search box.

स्किन केयर: फेस सीरम इस्तेमाल करते वक्त भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना खराब हो सकता है चेहरा

Share:

चेहरे को ग्लो बरकरार रखने के लिए लोग ना जानें कितने प्रकार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। रेडीमेड प्रोडक्ट के साथ-साथ आजकल कई तरह के ऐसे स्किन केयर ट्रीटमेंट भी आते हैं, जिनके इस्तेमाल से चेहरा खिल उठता है। खासतौर पर जब महिलाओं की स्किन की बात करें तो वो अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करती रहती हैं। आजकल तो कई प्रकार के फेस सीरम भी आपको बाजार में मिल जाएंगे, जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है।

बहुत से लोगों को लगता है कि, अगर वो ज्यादा से ज्यादा फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे पर लगाएंगे तो इससे चेहरे पर अच्छा असर दिखेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। फेस सीरम का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो फेस सीरम का असर आपके चेहरे पर उल्टा हो सकता है। ऐसे में अगर आप चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें।

Skin Care tips in hindi avoid these mistakes before using face serum

चेहरे को करें साफ

सीरम लगाते वक्त सबसे पहले चेहरे को साफ करें। अगर आप गंदे चेहरे पर ही सीरम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे पोर्स में छिपी गंदगी चेहरे पर ही जमी रहेगी। इससे चेहरा खराब हो जाएगा। ऐसे में चेहरे को साफ करने के बाद ही सीरम का इस्तेमाल करें।

Skin Care tips in hindi avoid these mistakes before using face serum

हाथ में लेकर करें इस्तेमाल

अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में ड्रॉपर से ही सीरम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से ड्रॉपर पर गंदगी लग सकती है और जब ड्रॉपर में लगी गंदगी सीरम की बोतल में चली जाएगी। इससे चेहरे पर इंफेक्शन हो सकता है।

Skin Care tips in hindi avoid these mistakes before using face serum

ज्यादा ना करें इस्तेमाल

लोगों को लगता है, कि अगर वो ज्यादा से ज्यादा सीरम चेहरे पर लगाएंगे, तो इसका असर अच्छा दिखाई देगा। ऐसा करने से आपकी त्वचा ऑयली हो सकती है। सिर्फ 3-4 बूंद सीरम ही चेहरे के लिए काफी होता है।

Skin Care tips in hindi avoid these mistakes before using face serum

हल्के हाथों से लगाएं

कभी भी चेहरे पर सीरम को रगड़ कर ना लगाएं। इसके इस्तेमाल के लिए आप हाथ पर सीरम लें, और फिर इसे हल्के हाथ से अप्लाई करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news