Search
Close this search box.

अखिलेश कहीं से भी लड़ें चुनाव, नहीं मिलेगी जीत, देश में चल रही है राम लहर एवं मोदी की लहर

Share:

बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे केशव से जब पूछा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ और कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें तब भी वह चुनाव नहीं जीतेंगे।

Akhilesh should contest elections from anywhere, will not win, Ram wave and Modi wave running in the country

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आईएनडीआईए गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे केशव से जब पूछा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ और कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें तब भी वह चुनाव नहीं जीतेंगे।

आईएनडीआईए गठबंधन को लेकर कहा कि वह भ्रष्टाचार, परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन है।सर्किट हाउस में संवाददाताओं से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन मिलकर लड़ेंगे तब भी कमल खिलेगा और अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल का खिलना तय है। उन्होंने कहा न यह टिकाऊ है और ना ही इसके पास कोई अपना विजन है।

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और देश उनके नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। वहीं डिप्टी सीएम ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी नेतृत्व ही तय करता है। केशव प्रसाद मौर्य या कोई अन्य व्यक्ति नहीं तय करता है।

उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी। लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है। वहीं दो फरवरी से यूपी विधानसभा के शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले एक फरवरी को अयोध्या में होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। कहा वहां प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा हुई है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी 2024 के इस समारोह में रहने का मौका मिला।

30 अक्टूबर 1990 और 6 दिसंबर 1992 को भी वहां रहने का मौका मिला। उन्होंने कहा है कि देश में इस वक्त राममय माहौल है और मोदी की लहर है। उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम मोदी के विजय रथ को कोई रोक नहीं पाएगा। भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हषवर्धन बाजपेयी, क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ,निर्मला पासवान, सुबोध सिंह, पूर्व विधायक दीपक पटेल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, सचिन जायसवाल आदि ने उनका स्वागत किया।

परिवारवादी पार्टी के सुझाव की जरूरत नहीं

समाजवादी पार्टी द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया,बी पी मंडल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को भी उनके योगदान के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम कहा कि समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी हो गई है। परिवारवादी पार्टी के सुझाव की जरूरत न ही भारतीय जनता पार्टी को है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। भी जो महान व्यक्तित्व हैं या महापुरुष हैं उन्हें सम्मान देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। किसी ने नहीं सोचा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान मिलेगा, लेकिन पीएम मोदी ने यह भी कर दिखाया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news