Search
Close this search box.

रेलवे की आज 16 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी, रोडवेज भी चलाएगा एक हजार बसें

Share:

पौष पूर्णिमा से ही प्रयागराज में हजारों की संख्या में लोग एक माह का कल्पवास करते हैं। हालांकि, पर्व के एक दिन पहले ही तमाम कल्पवासी अपने निजी साधनों से मेला क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं। कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनों और बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे। पर्व पर आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Paush Purnima: Railways preparing to run 16 special trains today

माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की तैयारियों को रेलवे और रोडवेज ने अंतिम रूप दे दिया है। पौष पूर्णिमा के मौके पर रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इसमें से दो का संचालन समय सारिणी से एवं शेष 14 स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से संचालित की जाएगी। वहीं यूपी रोडवेज ने भी पूर्णिमा के मौके पर एक हजार बस चलाने की तैयारी की है। रोडवेज अफसरों का कहना है कि अगर भीड़ बढ़ती है तो गोरखपुर, वाराणसी रूट की बसें झूंसी से ही संचालित की जाएगी।

पौष पूर्णिमा से ही प्रयागराज में हजारों की संख्या में लोग एक माह का कल्पवास करते हैं। हालांकि, पर्व के एक दिन पहले ही तमाम कल्पवासी अपने निजी साधनों से मेला क्षेत्र में पहुंच भी गए हैं। कुछ ऐसे भी रहे जो ट्रेनों और बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे। पर्व पर आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी वजह से प्रयागराज जंक्शन से दस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी नहीं की है।

जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर, कानपुर रूट की ओर से स्पेशल ट्रेन भीड़ के हिसाब से चलाई जाएगी। वहीं प्रयागराज रामबाग से ट्रेन नंबर 05110 विशेष गाड़ी 25 जनवरी की सुबह 09:25 बजे चलेगी और दोपहर एक बजे बनारस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 09, 14, 24 फरवरी व आठ मार्च को रामबाग से बनारस के लिए चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 05112 का संचालन रामबाग से 25 जनवरी, 09, 14, 24 फरवरी व 08 मार्च को शाम 5:10 बजे होगा जो रात 8:45 बजे बनारस पहुंचेगी।

रामबाग और संगम से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

इसी तरह प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से भी अयोध्या के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। इनका संचालन भी भीड़ के हिसाब से होगा। इसी क्रम में यूपी रोडवेज भी पर्व के मौके पर एक हजार बस चला सकता है। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर रूट की बसें सिविल लाइंस, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट रूट की बसें जीरोरोड बस स्टेशन से संचालित होंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है।
यात्रियों के लिए बंद रहेगा दारागंज रेलवे स्टेशन

पौष पूर्णिमा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे का दारागंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्री प्रयागराज रामबाग या झूंसी जाकर ही ट्रेन को पकड़े।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news