Search
Close this search box.

सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरुआत, हिंडाल्को 3% तेज, एक्सिस बैंक 6% गिरा

Share:

बुधवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत एक बार फिर कमजोरी के साथ हुई है. बुधवार सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 136 अंक की कमजोरी पर 70,225 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंक गिरकर 21215 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी बैंक इंडेक्स में कमजोरी थी जबकि बीएसई स्मॉल कैप और निफ़्टी आईटी इंडेक्स मामूली तेजी पर कामकाज कर रहा था.

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सिप्ला, सन फार्मा, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में कमजोरी थी जबकि इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी और अडानी पोर्ट्स के शेयर तेजी पर कामकाज कर रहे थे. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, एचयूएल, एमआरपीएल और आरआईएल के शेयर कमजोर थे जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी.

शेयर बाजार के टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सिप्ला, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर के शेयर शामिल थे. तेजी दिखाने वाले शेयरों में इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के शेयर शामिल थे.

बुधवार को प्री ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 383 अंक की कमजोरी पर 69985 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 69 अंक गिरकर 21169 के लेवल पर कामकाज कर रहा था.

शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत मंगलवार को तेजी पर हुई थी लेकिन बाद में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. मिले-जुले ग्लोबल संकेत और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल संकेत मिले-जुले होने और अब तक सामने आई तिमाही नतीजे में बहुत उत्साह जनक मामला नहीं दिखाई देने की वजह से शेयर बाजार में अब कंसोलिडेशन हो सकता है और इसमें थोड़ी और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

गिफ्ट निफ्टी बुधवार को 87 अंक की तेजी पर 21,277 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि बुधवार को भारत में शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत मजबूती पर हो सकती है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news