उत्तर प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत 10 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को गुरुवार को घरौनी प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल माध्यम से ग्रामीणों को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने के लिए ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी प्रमाण पत्र) सौंपेंगे।
सरकार का मानना है कि घरौनी मिलने से गांवों में संपत्ति विवादों में कमी आएगी। ग्रामीणों को आवास बनाने के लिए बैंक से ऋण मिलने की राह आसान होगी। प्रदेश में स्वामित्व योजना के तहत सभी 75 जिलों में घरौनियां तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
अभिलेख तैयार करने के लिए 1,10,313 ग्रामों को चिह्नित किया गया है। 20 जून तक प्रदेश के कुल 68,641 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है।
23,287 ग्रामों में कुल 34,28,305 घरौनियां तैयार हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 23 दिसंबर, 2021 तक 5 चरणों में कुल 15,940 ग्रामों में 23,47,243 घरौनियों का वितरण हुआ है।