शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 220 अंक की कमजोरी पर 73,170 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 22 अंक की कमजोरी पर 22075 के लेवल पर खुला था.
नए कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव पर हुई है. शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 220 अंक की कमजोरी पर 73,170 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 22 अंक की कमजोरी पर 22075 के लेवल पर खुला था. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी.
शानदार तिमाही रिजल्ट के बाद 20% उछलेगा यह शेयर, एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा- खरीद लो
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार की बंपर तेजी के दौर में जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1.80 फ़ीसदी की तेजी तर्ज की जा रही थी और यह 4.45 रुपए की मजबूती पर 252.20 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. स्टील एवं जिंक पाइप बनाने वाली जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 267 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 142 रुपए है. करीब ₹4320 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 11 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.